घर में शादी थी, हंसी खुशी घर आ रहा था, अचानक मौत काल बनकर ऐसे आई कि घर में कोहराम मच गया। तस्वीरें देखिए…वल्थी निवासी आईटीबीपी के हवलदार त्रिभुवन सिंह देवली भतीजे की शादी के लिए अवकाश लेने वाहिनी मुख्यालय जाजरदेवल (पिथौरागढ़) आ रहे थे, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था और हादसे ने उनकी जान चली गई। चाचा की मौत के बाद जहां विवाह समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं, वहीं विवाह भी फिलहाल स्थगित हो गया। हादसे में घायल धनी चंद को भी अवकाश पर जाना था।
त्रिभुवन सिंह के भतीजे हरीश देवली का विवाह आठ मई को पिथौरागढ़ के टकाना कॉलोनी निवासी हीरा सिंह नेगी की पुत्री ममता के साथ होना था। घर और परिवार में खुशी का माहौल था। त्रिभुवन सिंह देवली का पिथौरागढ़ के सेरा मोहल्ले में अपना मकान है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे परिजनों को हादसे की खबर मिली। तब से हवलदार त्रिभुवन की पत्नी जानकी देवी, बेटी हेमा, डब्बू और बेटे राहुल के साथ ही बड़े भाई सुरेंद्र सिंह देवली और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आस, पड़ोस के लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
बड़े भाई सुरेंद्र सिंह देवली ने बताया कि त्रिभुवन चार भाइयों में सबसे छोटे थे। वह वर्ष 1990 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। वर्ष 2011 में उन्हें हवलदार पद पर पदोन्नति मिली। त्रिभुवन की बड़ी बेटी हेमा पिथौरागढ़ महाविद्यालय में बीएससी तृतीय, छोटी बेटी डब्बू बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ती हैं। बेटे राहुल ने इसी वर्ष दयानंद इंटर कॉलेज से 10वीं की परीक्षा दी है। सुरेंद्र सिंह देवली के पुत्र का ही विवाह होना था। उन्होंने बताया कि विवाह समारोह स्थगित कर दिया गया है।
वहीं, आईटीबीपी से मिली जानकारी के अनुसार हवलदार त्रिभुवन और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। बताया गया है कि त्रिभुवन और धनी चंद अवकाश मंजूर कराने मुख्यालय आ रहे थे। अवकाश की प्रक्रिया के तहत इन लोगों के शस्त्र जमाकर अवकाश मंजूर किया जाता। इसके अलावा दामा राम की मुनस्यारी में तैनाती का समय पूरा हो गया था, वह मुख्यालय लौट रहे थे।
नस्यारी से पिथौरागढ़ जा रही आईटीबीपी 14वीं वाहिनी की बस बुधवार सुबह असंतुलित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे गिर गई। हादसे में मुनस्यारी निवासी हवलदार और जोधपुर (राजस्थान) निवासी सिपाही की मौत हो गई, जबकि राजस्थान निवासी चालक और धारचूला के बरम निवासी एक सिपाही घायल हो गए। चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Loading...