भारतीय सुरक्षाबल सीमा पर मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान रहम की भीख मांगने लगा था और फिर मौका पाते ही गोलीबारी करने लगता है।शनिवार को श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर सिलसिलेवार चार ग्रेनेड हमले हुए, जिसमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए. खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।
पहले हमले में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में फायरिंग की थी और हैंड ग्रेनेड से हमला किया था। आतंकियों ने दूसरा हमला फतेह कादल में चिंकराल मोहल्ले में स्थित सीआरपीएफ की 82वीं बटालियन पर किया था जिसमें सेना के जवान और कुछ नागरिक घायल हुए थे।
तीसरा हमला श्रीनगर के जहांगीर चौक में हुआ। यहां 300 मीटर की दूरी से हमले को अंजाम दिया गया।इससे पहले शुक्रवार को कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में पांच ग्रेनेड हमले किए गए थे। ग्रेनेड हमले का यह दौर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
Loading...