मसूरी : कैम्पटी के निकट कांडीखाल गांव में पहाङ दरकने से एक आवासीय भवन को भारी नुकसान हुआ है ..घर में रह रहे लोगो ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है ..साथ ही एक गौशाला के उपर गिरे बङे बोल्डर से 32 बकरियों की दबने से मौत हो गई….बकरियों के मौत से किसान का करीब पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.. क्षेत्र में हुए भारी बारिश से फसलों को भी भारी क्षति पहुंची है ..बारिश से क्षेत्र में कई जगह भूस्खलन की घटनाएँ भी हुए है
Loading...