बीसी खंडूरी द्वारा दिए गए लोकायुक्त पर बयान के बाद अब कांग्रेस ने भी उस बयान का सहारा लेकर सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है 2 दिन पहले अपनी गढ़वाल दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी ने यह कहा था कि वह आगे चुनाव तो नहीं लड़ना चाहते लेकिन मौजूदा त्रिवेंद्र सरकार उनके द्वारा पारित किए गए लोकायुक्त को जारी कर दे यह उनकी दिली इच्छा है
अब इसी बयान को लेकर कांग्रेस नेता नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार को गहरा है इंदिरा हरदेश का कहना है कि राज्य सरकार अब तक लोकायुक्त पारित क्यों नहीं कर रही है । इंदिरा हरदेश ने कहा है कि राज्य में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार पर इसीलिए राज्य सरकार लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कर रही है।
इंदिरा हरदेश में बीसी खंडूरी के लोकायुक्त का हवाला देते हुए कहा है कि बीसी खंडूरी के लोकायुक्त को ना केवल राज्य की जनता हर नेता और दिल्ली में बैठी मौजूदा उस समय की सरकार ने भी अच्छा माना था उनका कहना है कि खंडूरी के लोकायुक्त की तारीफ आज पूरे देश में होती है लेकिन अब तक उनके लोकायुक्त को राज्य सरकार ने पारित नहीं किया है लिहाजा इस बात से साफ हो जाता है कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार हकीकत में सिर्फ गाल बजा रही है
Loading...