उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट आया तो देवभूमि की बेटी ने इतिहास रच दिया। आगे जानिए इस छात्रा की सफलता की कहानी… मूल रूप से इसाली, आराकोट, उत्तरकाशी निवासी नेहा राणा ने 479 (95.80 प्रतिशत) अंक हासिल कर हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में संयुक्त रूप से 12वां स्थान प्राप्त किया है।
राजकीय इंटर कॉलेज, नालापानी की छात्रा नेहा ने बताया कि उनके गांव से आज तक किसी ने मेरिट में जगह नहीं बनाई है। नेहा के पिता यशपाल सिंह राणा किसान और मां लता देवी गृहणी हैं।
नेहा ने विज्ञान में सबसे अधिक 99, सामाजिक विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 96, पेंटिंग एवं अंग्रेजी में 94 और हिंदी में 92 अंक हासिल किए हैं। प्रधानाचार्य शीतल सिंह दानू ने बताया कि विद्यालय से मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाली वह पहली छात्रा हैं।
सैन्य अधिकारी बनना चाहते हैं प्रतीक चंद्र

Loading...