भारत में लगातार घटते जा रहे इस बाल लिंगानुपात के कारण कोगंभीरता देखने और समझने की जरुरत है। जाहिर है लिंगानुपात कमहोने का कारण प्राकृतिक नहीं है और न ही इसका संबंध अमीरी यागरीबी से है। यह एक मानव निर्मत समस्या है जो कमोबेश देश के सभीहिस्सों, जातियों, वर्गों और समुदायों में व्याप्त है। भारतीय समाज मेंगहराई तक व्याप्त लड़कियों के प्रति नजरिया, पितृसत्तात्मक सोच, सांस्कृतिक व्यवहार, पूर्वागृह, सामाजिक–आर्थिक दबाव, असुरक्षा, आधुनिक तकनीक का गलत इस्तेमालइस समस्या के प्रमुख कारण हैं।
Loading...