देहरादून- 15 फरवरी को वोटिंग 11 मार्च को चुनावी नतीजे, नतीजों में भाजपा की बंपर जीत और 18 मार्च को शपथ ग्रहण यानी प्रदेश सरकार को बने 19 दिन बित गए हैं। शपथ ग्रहण में सीएम त्रिवेंद्र के साथ नौ मंत्रियों ने भारतीय संविधान संविधान के अनुरूप कसम खाई। शपथ ग्रहण समारोह में तमाम केंद्रीय मंत्रियों समेत पीएम मोदी ने शिरकत की। पीएम मोदी हाथ हिलाते दिल्ली के लिए रवाना हुए। शाम ढलते ढलते त्रिवेंद्र सिंह रावत एक्शन में आ गए और और आनन फानन में कैबिनेट बैठक बुलाई। बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा की गई।
वहीं पांच अप्रैल को सीएम रावत अपने दिल्ली दौरे से देहरादून पहुंचे और सात अप्रैल को कैबिनेट बैठक का निर्णय लिया। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली दौरे में अमित शाह से मुलाकात कर कई बिंदुओं पर चर्चा की। जिसे वे कैबिनेट में ला सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुशार बताया जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बैठक में शराब और खनन मंत्रिमंडल के साथ बात चीत कर सकते हैं। साथ ही कई अन्य मसलों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हाईकोर्ट ने राज्य में खनन पर प्रतिबंध लगा दिया साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी एन एच से भी शराब की दुकानों को हटाने के निर्देश दिए। जिससे प्रदेश सरकार का कई हजार करोड़ के राजस्व को नुशाक होने की संभावनाएं व्यक्त कि जा रही हैं।