रामनगर: बीती रात रामनगर से 6 किमी दूर टांडा तुलसी पैलेस होटल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में अल्मोड़ा निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के लोधिया क्षेत्र के निवासी विवेक बजेठा (26 वर्ष) अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से काशीपुर से एक विवाह समारोह से रात में लौट रहे थे। देर रात करीब एक बजे रामनगर से 6 किमी दूर टांडा तुलसी पैलेस होटल के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। किस वाहन ने टक्कर मारी इसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना मिलते ही काशीपुर बरात में पहुचे युवक के परिजन एवं मित्र रामनगर अस्पताल में पहुंच गए थे।
Loading...