साक्षरता दर 82.80 फीसदी होने का दंभ भरने वाले हिमाचल के 55 सरकारी स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाओं में एक भी विद्यार्थी पास नहीं हो पाया है। जमा दो के 16 और मैट्रिक स्तर के 39 स्कूल इस फेहरिस्त में शामिल हैं। जमा दो और दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद शिक्षा बोर्ड ने जब समीक्षा रिपोर्ट तैयार की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
शिक्षा बोर्ड की यह रिपोर्ट करोड़ों रुपये खर्च कर बेहतर तालीम देने के सरकारी दावों के साथ-साथ मोटी तनख्वाह पाने वाले शिक्षकों और शिक्षा नीति पर भी सवाल खड़ा कर रही है। जमा दो और दसवीं परीक्षाओं में 396 स्कूलों के 25 फीसदी विद्यार्थी भी पास नहीं हो सके। इसके विपरीत 785 सरकारी स्कूलों में परिणाम सौ फीसदी रहा है।
यहां एक भी बच्चा पास नहीं
100 फीसदी रिजल्ट देने में ये जिला अव्वल
बीते साल 51 स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं हुआ था पास

Loading...