दरअसल, एनएच-93 पर अलीगढ़ से आगरा की ओर जा रही गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय गाड़ी पर नौ लोग सवार थे, जिनमें से चालक सहित छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सही सलामत बचे दो लोग फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आगरा के बरहेन के रहने वाले घायल अलीशेर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मरने वालों में से एक की शिनाख्त महबूब निवासी धौर्रा थाना एत्मादपुर के रूप में हुई है। पुलिस बाकि मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश में लगी है
डीएसपी हाथरस सुमन कनौजिया ने बताया कि अलीगढ़ से आगरा की ओर जा रही गाड़ी पेड़ से जा टकरा गई, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग वहां से फरार हो गए। एक घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Loading...