आज ग्राम सेलंग के एनटीपीसी परियोजना के खिलाफ ग्राम सेलंग के आंदोलनकारियों को समर्थन देने धरना स्थल पर नगरपालिका अध्यक्ष जोशीमठ श्रीमती रोहणी रावत जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा चमोली श्रीमती विजया रावत जी, श्री किशोर पंवार जी, श्री नितिन ब्यास जी और भाजपा नगर इकाई जोशीमठ के कई सदस्यों ने आंदोलन को समर्थन दिया।
Loading...