साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को बीते दिन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद आज दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। लीना मारिया पॉल के ऊपर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर सिंह बंधुओं की पत्नियों के साथ 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उन्हें रविवार को गिरफ्तार कर दिया था। जिसके बाद सोमवार यानी आज उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया गया।
लीना मारिया पॉल का 200 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर के साथ कनेक्शन के चलते उनके ऊपर कार्रवाई की गई है। बीते दिन हुई गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस ने लीना को दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां से लीना मारिया पॉल को 15 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
बता दें कि इस मामले में हाल ही में अभिनेत्री जैकलीव फर्नांडीस के बयान दर्ज किए गए हैं। जैकलीन से मामले में गवाह के रूप में पूछताछ की गई थी। इसके पहले 7 जुलाई को यामी गौतम से भी ईडी ने पूछताछ की थी। मामला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। जिसके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस पहले से ही दर्ज है। सुकेश इस समय तिहाड़ जेल में बंद है ये मामला तब सामने आया जब जेल के अंदर से ही सुकेश ने एक बिजनेसमैन की पत्नी से करीब 200 करोड़ की रंगदारी वसूली थी। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर को 23 अगस्त को ही गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद है और मामले में आगे भी जांच चल रही है।