सूचना पर रुड़की पुलिस एक होटल में पहुंची तो वहां कमरे में जोड़ों की हालत के बारे में जिसने भी सुना इसे बेहद शर्मनाक मामला बताया। पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में छापामार कर देह व्यापार का भंडाफोड़ कर दो युवक , एक महिला, एक युवती और होटल संचालक को गिरफ्तार किया।
जबकि तीन युगल पुलिस ने छोड़ दिए। इनमें दो जोड़े प्रेमी-प्रेमिका और तीसरे युगल की सगाई हो रखी थी। पुलिस ने तीन युगल सूचना पर पहुंचे परिजनों के सुपुर्द किया है।सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार देर शाम पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में देह व्यापार हो रहा है।
तीनों युगलों का देह व्यापार से कोई संबंध नहीं
एक युवती अपने प्रेमी के साथ होटल में पहुंची थी। इन तीनों युगलों का देह व्यापार से कोई संबंध नहीं था। इस पर इन्हें सूचना पर बुलाए परिजनों के सुपुर्द कर दिया।देह व्यापार कराने के आरोप में होटल संचालक अलीम खान (निवासी मोहल्ला सहरादारान कस्बा, थाना पुरकाजी) को गिरफ्तार किया गया है।
Loading...