आज एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड में जनपद के बागेश्वर थाना अन्तर्गत ग्रामपंचायत पन्द्रहपाली के छौना गाँव मे एक भतीजे ने अपने सगे चाचा की गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छौना गाँव के ग्रीश जोशी पुत्र श्री लीलाधर जोशी उम्र करीब 35 वर्ष
ने अपने सगे चाचा गणेश दत्त जोशी पुत्र श्री केदार नंद जोशी उम्र करीब 56 वर्ष के साथ झगड़ा होने पर धारदार हथियार से गर्दन काट डाली ।
सूचना के अनुसार हत्यारे को पुलिस ने दबोच लिया है और पुलिस लाश को पोस्टमार्टम हेतू अस्पताल ले गई है । झगड़े का कारण अभी मालूम नही हो सका है समाचार लिखे जाने तक पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क नही हो पाया है ।पुलिस से विस्तृत व्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है।
घटना से पूरे गाँव मे भय व शोक की लहर व्याप्त है
Loading...