टिहरी। घनसाली से विधायक रहे भीमलाल आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भीमलाल आर्य को जमानत की शर्तों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है। 2012 के विधानसभा चुनावों के दौरान भीमलाल आर्य पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। भीमलाल आर्य के साथ ही तकरीबन एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। इनमें से अधिकतर ने अपनी जमानत पहले ही करा ली थी लेकिन भीमलाल आर्य ने जमानत नहीं कराई थी। इसी मामले में सीजेएम ने भीमलाल आर्य को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। गौरतलब है कि भीमलाल आर्य पिछले कई समय से अपनी मांगों को लेकर भी सीएम आवास के बाहर धरना दे चुके हैं , और समय-समय पर मीडिया में भी इसी कारणवश छाए रहते हैं ।
Loading...