
श्री नेगी ने कहा कि प्रतापनगर विधानसभा में 2 पॉलिटेक्निक और 2 ITI कांग्रेस सरकार ने खोले हैं इनके विद्यालय भवन हेतु जो अवशेष धनराशि है स्वीकृत है उसको तत्काल BJP सरकार जारी करे ।ं जड़ी-बूटी शोध संस्थान के लिए हमने धन स्वीकृत कर दिया था , निर्माण कार्य शुरू कर आ जाए । प्रतापनगर में राजीव गांधी अभिनव विद्यालय स्वीकृत है जिसकी कक्षाएं इसी सत्र से शुरू होनी है इसके लिये शिक्षा विभाग अपना कार्य शुरु कर दे । साथ ही उन्होंने कहा कि एएनम कॉलेज प्रताप नगर में स्वीकृत हो रखा है इसके निर्माण के लिए बीजेपी तुरंत पैसा जारी करें
बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि विकास के आधार पर अधिकांश बूतों पर सबसे अधिक वोट कांग्रेस को पढ़ा लेकिन ईवीएम की गिनती पर निशान दें संदेह पैदा हो रहा है कि जो वोट दिया और जो वोट गिना गया उसमें अंतर है
समीक्षा बैठक में किसान कांग्रेस का अध्यक्ष कीर्ति सिंह राणा भूतपूर्व सैनिक कांग्रेस के अध्यक्ष युद्धवीर रावत जिला कांग्रेस के महामंत्री राजेंद्र बोरा राजेश रावत दिनेश रावत टीकम रावत विशाल सिंह रावत भोला सिंह रावत धनपाल बिष्ट सुंदर सिंह बिष्ट बलबीर सिंह बिष्ट सहित प्रत्येक पोलिंग बूथ के प्रभारी उपस्थित थे
Loading...