देहरादून:D.g.c criminal वकील ashok buhan को विजिलेंस टीम ने 7 लाख के नए नोट रिशवत लेते रंगेहाथ चेम्बर से पकड़ा। कार्यवाही के दौरान कोर्ट परिसर के अन्य वकीलों की दादागिरी । आरोपी वकील को जबरन विजिलेंस टीम से छुड़ा कर ले गए कचहरी परिसर के वकील आरोपी वकील अभी तक फरार ।देहरादून डिस्ट्रिक कोर्ट में क्रिमिनल के सरकारी वकील अशोक बुहान। 420,467,468 केस को रफादफा करने एवज में मांगे थे आरोपी वकील ने रूपए ।विजीलेंस ने सरकारी कार्यवाही में बाधा डालने वाले वकीलों के खिलाफ कराया कोतवाली कराया मुकदमा दर्ज। आगे कार्यवाही जारी। मामलें पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे |
संवाददाता – संदीप नेगी
Loading...