बराक ओबामा से मधुर संबंध रखने के बाद अब भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप से बेहतर संबंधों की पहल की है। इसी नीति के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका के होने वाले सुरक्षा सलाहकार जनरल माइकल फिलिन से मुलाकात की है।

।
बताया जा रहा है कुछ दिनों पहले ही फिलिन और अजित डोभाल की फोन पर बातचीत हुई थी, इसी दौरान भारतीय सुरक्षा सलाहकार को अमेरिका आने का आमंत्रण मिला। सूत्रों के मुताबिक, फिलिन ने आने वाले समय में भारत-अमेरिका के बीच मधुर संबंधों को लेकर उम्मीद जताई है। डोभाल और फ्लिन ने दोनों देशों के सामरिक और आर्थिक संबंधों सहित द्विपक्षीय रिश्तों के सभी जरूरी पहलुओं की समीक्षा की।

Loading...