चेन्नई.रविवार शाम हार्ट अटैक आने के बाद जयललिता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। अपोलो हॉस्पिटल ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें जयललिता के निधन की बात कही जा रही थी। अपोलो ने थोड़ी देर पहले जारी किए हेल्थ बुलेटिन में कहा कि जयललिता अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। उधर, चेन्नई में एआईएडीएमके के दफ्तर में पहले झंडा झुका दिया गया था, जो कि बाद में फिर पूरा लहराया गया। इस बीच अपोलो के बाहर पुलिस वालों और जयललिता समर्थकों में झड़प भी हुई। बता दें कि 68 साल की जयललिता की सोमवार तड़के 3:40 बजे एंजियोप्लास्टी की गई। डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे बेहद अहम बताए हैं।
Loading...