नई दिल्ली। यूपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद से वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। मायावती और हरीश रावत के बाद अब देश के जाने माने राजनीतिक विश्लेषक अभय कुमार दुबे ने वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ की बात कही है।
अभय कुमार दुबे ने एक ट्वीट कर कहा, “अमेरिका ने EVM को इसलिए बैन कर दिया क्योंकि इसमें टेंपरिंग हुआ करती थी। जब एक शक्तिशाली देश में टेंपरिंग हो सकती है, तो भारत जैसे भ्रष्ट मुल्क में तो बेहद आसान है”।
https://twitter.com/AbhayDubey_/status/840794705109504000?ref_src=twsrc%5Etfw
Loading...