सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद जनधन खातों में जमा में भारी उछाल देखने को मिला है. इन खातों में 21,000 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि जमा कराई गई है सूत्रों के मुताबिक बीते 13 दिन में बैंकों में जनधन खातों में भारी राशि जमा कराई जा रही है. इन खातों की जमाओं में 21,000 करोड़ रुपये की बढोतरी दर्ज की गई है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की जिसके तहत 500 व 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया.
इसके बाद जिन राज्यों में सर्वाधिक जमाएं देखने को मिली हैं उनमें ममता बनर्जी के शासन वाला पश्चिम बंगाल अव्वल है. इसके बाद कर्नाटक का नंबर आता है.
Loading...