गुजरात चुनावों की सरगर्मी अब उत्तराखंड में भी दिखने लगी है। प्रदेश के पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने गुजरात चुनावों में बीजेपी के दो तिहाई बहुमत के साथ जीत का दावा किया है। बाइट- डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम और सांसद इसके अलावा निशंक ने केंद्र सरकार के कई योजनाओं को गिनाते हुए कहा है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के डबल रफ्तार से काम कर रही है। बाइट- डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम और सांसद इतना ही नहीं निशंक ने लोकायुक्त के फैसले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि सीएम त्रिवेंद्र की अपनी प्लानिंग होगी उस अनुसार ही सरकार लोकायुक्त पास करेगी।
Loading...