मेमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल सहित फाउंडेशन की कर्येकर्ताओ ने आज ओ एन जी सी बचाओ अभियान चला क्र केंद्र सरकार के खिलाफ चरखा, तकली सूत के माध्यम से विरोध जताते हुए कहा कि जिस तरह से बापू जी ने चर्खा चलाकर सूत कातकर अंग्रेजो को भगाने का काम किया था ठीक उसी तरह आज प्रधान मंत्री जी की सोच बदलने का काम कर रहे है प्रधानमंत्री जी अपनी सोच बदले और ओ एन जी सी पर रहम करे क्यों की वो जो कर रहे है उससे ओ एन जी सी 30 हजार करोड़ के घाटे में आजायेगी ।
Loading...