ओडिसा के एक मेडिकल कालेज की फर्जी डिग्री तैयार कर युवक ने स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड में चिकित्सा अधिकारी की नौकरी पा ली। उसकी कार्यशैली पर स्टाफ को शक हुआ तो उन्होंने जांच करने के लिए कहा। जांच में शातिर की डिग्री फर्जी पाई गई। रायपुर थाना पुलिस ने उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डा. डीडी चौधरी ने बताया कि आरोपित अनिल कुमार ने खुद को मेडिकल कालेज कटक उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ओडिसा से एमबीबीएस और इंटर्नशिप के रूप में उत्तीर्ण दर्शाया था। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर उसने डायरेक्टर जनरल मेडिकल हेल्थ व फेमिली वेलफेयर डांडा लखौंड में बतौर चिकित्सक अपना पंजीकरण उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल में कराया।